विदेश यात्रा छिपाने वालों को ढूंढेगी 10 लोगों की टीम, एक के लिए करने होंगे हजार कॉल
राजधानी में विदेश या अन्य राज्यों और शहर से आने की जानकारी छिपाने वालों को जद में लाने के लिए अब दस लोगों की टीम के सामने रोजाना एक हजार कॉल करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं, क्वारेंटाइन में रहने वालों की सेहत पर नजर रखने के लिए रोजाना किए जाने वाले कॉल इसमें शामिल नहीं है। इस मुश्किल को दूर करने के लिए …