गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 30 हजार रु., इसके कई फीचर्स भारतीयों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए

साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। कंपनी इसे वियतनाम में दो वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है हालांकि भारत में इसका सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। बाजार में यह वीवो वी17 प्रो, ओप्पो रेनो, रेडमी के20 प्रो समेत वनप्लस 7 स्मार्टफोन को चुनौती देगा।


सैमसंग गैलेक्सी A71 के खास फीचर्स




  1. इसमें मिलेंगे कई इंडिया सेंट्रिक फीचर्स


     



    • सैमसंग ने इसमें कई सारे मेड इन इंडिया फीचर्स दिए हैं जिसे कंपनी ने खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

    • सबसे खास है विजुअल कार्ड जिसे टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जा सकेगा, इसे रिमाइंडर और ऑफर के फॉर्म में देखा जा सकेगा।

    • इसके अलावा इसमें मल्टी लिंगुअल टाइपिंग की सुविधा मिलेगा यानी इसमें कई सारी स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इसमें क्विव डिस्कवरी फीचर भी मिलेगा जिसे 'फाइंडर' नाम दिया गया है। इसमें यूजर अपना पसंदीदा कंटेंट जैसे इंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, फूड, ट्रेवल से जुड़ी चीजें तेजी से सर्च कर सकेंगे।

    • इसके अलावा इसमें स्मार्ट क्रॉप फीचर भी मिलेगा, इसकी मदद से किसी भी स्क्रीनशॉट को सिंगल क्लिक में ही शेयर, सेव और एडिट किया जा सकेगा।


     




  2. सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन: कीमत और ऑफर्स


     



    • भारत में गैलेक्सी A71 को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

    • फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर में अवेलेबल है।

    • इसकी बिक्री 24 फरवरी से शूरू होगी। इसे सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग डॉट कॉम समेत बड़े ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकेगा।

    • कंपनी ने दिसंबर में इसे वियतनाम में लॉन्च किया था। जहां ये 6 जीबी और 8 जीबी रैम वैरिएंट में अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट में 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।


     




  3. सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन


     

























































    डिस्प्ले साइज6.7 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड, इंफिनिटी-ओ
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    रैम8 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी
    ओएसएंड्रॉयड 10
    प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर
    रियर कैमरा64MP(प्राइमरी)+12MP(अल्ट्रा-वाइड)+5MP(डेप्थ सेंसर)+5MP(मैक्रो लेंस)
    फ्रंट कैमरा32MP
    बैटरी4500mAh विद 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर